“हम मतदाता जिम्मेदार।
डालें वोट सभी नर-नार।।”
आने वाले दिनों में भारत के 5 राज्यों यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में चुनाव होने जा रहे हैं। हर पांच साल में वोट आते हैं। चुनाव के दिनों में सिविक स्टूडियोज़, मुंबई में स्थागित एक मीडिया स्टार्टअप आपके लिए लेकर आया है एक कॉमेडी वीडियो, नेता का जॉब इंटरव्यू, जिसमें नेताओं से बेबाकी से सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं 2 आम नागरिक।
ज़िम्मेदार नागरिक के साथ साथ ज़िम्मेदार वोटर का फ़र्ज़ निभाइये
चुनाव का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में निर्वाचित प्रतिनिधियों और मतदाता की तस्वीर सी बन जाती है, लेकिन क्या हम रुक कर अक्सर ये सोचते हैं कि इन प्रतिनिधियों को परखने के तरीका क्या है?
एक जिम्मेदार मतदाता का यह फ़र्ज़ बनता है कि उसको ऐसे प्रतिनिधि का चयन करना चाहिए जिसमें वो सारे गुण हैं या उनमें इतनी पहुंच है कि वो हमारी समस्यायों को अनदेखा नहीं करेंगे। हमारा कर्तव्य है कि हम उन से एक अच्छे नेता होने की अपेक्षा करें और अपनी समस्याओं के बारे में उनसे बात करें। यही नहीं, बल्कि हमको चुनावी सरगर्मी के बाद भी चुने गए प्रतिनिधि से सम्बंध कायम करने होंगे जिससे हम अपनी समस्याओं को उनके सामने पेश कर सकें।
कुछ आयाम जिसे अपना कर हम एक अच्छा नेता चुन सकते हैं
नेताओं के समक्ष हमको एक जिम्मेदार और सच्चे मतदाता के रूप में खुद को रूबरू करवाने का हुनर भी आना चाहिए। यदि हम नेताओं से अपनी समस्याओं और समाधान की बात नहीं करेंगे तो कौन करेगा? किसी नेता को चुनने के लिए humein kae saare parameter par dhyaan dena chahiye jaise ki unki शिक्षा, क्रिमिनल रिकॉर्ड, उसका सामाजिक सम्बंध, और समाज सेवा में उसकी भागीदारी आदि। ये सब किसी नेता को चुनने के आयाम हो सकते हैं।
भारत को बेहतर बनाने के लिए ऐसे कई कॉमेडी वीडियोज़ का संकलन आपके लिए तैयार है। आप इन्हें सिविक स्टूडियोज़ के यूट्यूब चैनल पॉकेट चेंज (PocketChange) पर देख सकते हैं।
पूरा वीडियो यहां देखें: वीडियो
लेखक : इमरान खान